कोलकाता, 29 फरवरी । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फिलहाल राज्य के दौरे पर हैं। गुरुवार को उन्होंने बांकुड़ा में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम में संबोधन किया है। यहां आदिवासियों के लिए पर्यटन केंद्र, सरना धर्म को स्वीकृति समेत कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला लेकिन संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपित तृणमूल नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर एक शब्द नहीं कहा।
एक दिन पहले जब सीएम ने संबोधन किया था तब उन्होंने शाहजहां के मामले का जिक्र करते हुए कहा था कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करती और जो भी आरोपित है उसे गिरफ्तार किया जाएगा। उसके पहले भी लगातार इस मुद्दे को लेकर वह बयान देती रही है लेकिन गुरुवार को शाहजहां की गिरफ्तारी के बाद इस मामले पर उनकी चुप्पी सवालों के घेरे में है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि संदेशखाली में अल्पसंख्यक समुदाय की बहुलता है जिन पर शाहजहां का अच्छा खासा प्रभाव है। सीएम इसे किसी भी तरह से प्रभावित नहीं करना चाहतीं इसलिए फिलहाल इस पर बोलने से बच रही हैं।