कोलकाता, 13 मई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री ने एक संदेश में कहा कि इस वर्ष सीबीएसई की माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षाएं सफलतापूर्वक पास करने वाले सभी प्रिय छात्रों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, “मैं प्रार्थना करती हूं कि भविष्य में आप और भी बड़ी सफलताएं हासिल करें।”

ममता बनर्जी ने उन माता-पिता, अभिभावकों और शिक्षकों को भी विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने उन छात्रों का भी उत्साहवर्धन किया जो इस बार अपेक्षित सफलता नहीं प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा, “जो छात्र इस बार वांछित परिणाम नहीं ला सके, वे निराश न हों। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में अवश्य सफल होंगे। मेरी शुभकामनाएं और आशीर्वाद आप सभी के साथ हैं।”

गौरतलब है कि सीबीएसई ने सोमवार को वर्ष 2025 की कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस वर्ष कक्षा 12 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत और कक्षा 10 का 93.66 प्रतिशत रहा। परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर से 42 लाख से अधिक छात्र सम्मिलित हुए थे।