कोलकाता, 20 मार्च । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भाजपा और वाम दलों पर उनके लंदन दौरे को लेकर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसी भी नेता की विदेश यात्रा से पहले उस पर हमला करना देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है।

ममता बनर्जी 21 मार्च को लंदन रवाना होंगी, जहां 27 मार्च को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में उनका व्याख्यान निर्धारित है। इस यात्रा के दौरान वह 25 मार्च को उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगी ताकि पश्चिम बंगाल में निवेश को बढ़ावा दिया जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन किसी भी नेता की विदेश यात्रा से पहले उसकी छवि खराब करना देश की प्रतिष्ठा के लिए नुकसानदायक है। मेरे लंदन दौरे को लेकर विपक्ष मुझ पर हमले कर रहा है, लेकिन इससे वे मेरी नहीं बल्कि देश की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ईर्ष्या का कोई इलाज नहीं है।

अपने सप्ताहभर के विदेश दौरे के दौरान प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए मुख्यमंत्री ने पांच सदस्यीय टास्क फोर्स और मंत्रियों का एक समूह (जीओएम) गठित किया है। उन्होंने कहा कि मैं विदेश में रहूंगी, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में मुख्य सचिव मनोज पंत और मैं फोन पर उपलब्ध रहेंगे। पार्टी के मामलों को सुब्रत बक्सी और अभिषेक बनर्जी देखेंगे।

गौरतलब है कि ममता बनर्जी इससे पहले नवंबर 2017 में एडिनबर्ग में एक व्यापारिक बैठक में शामिल होने के लिए ब्रिटेन गई थीं। उनकी इस यात्रा को केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी। वह 28 या 29 मार्च को कोलकाता लौट सकती हैं।