
कोलकाता, 6 अगस्त। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को झाड़ग्राम में आयोजित रैली से राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (एनआरसी) और विशेष गहन संशोधन (एसआईआर) के मुद्दे पर केंद्र सरकार, असम सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर के बहाने बंगाल में एनआरसी लागू करने की साजिश चल रही है, लेकिन वह इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगी।
ममता बनर्जी ने सभा मंच से अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, अमित शाह पहले अपना जन्म प्रमाण पत्र दिखाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा पुराने दस्तावेजों का हवाला देकर बंगाल के वोटरों के नाम काटने की योजना बना रही है, जिससे लोग भयभीत हैं और आत्महत्या तक कर रहे हैं। उन्हाेंने जनता से अपील की कि वे डरें नहीं, क्योंकि वह लोगों के अधिकार छिनने नहीं देंगी।
इसके साथ ही, आरोप लगाया कि असम सरकार बंगाल के कई लोगों को नोटिस भेज रही है और यह पूरी प्रक्रिया अवैध है। उन्होंने सवाल किया, “किस कानून के तहत असम सरकार नोटिस भेज रही है?” ममता ने चेतावनी दी कि अगर असली वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए, तो वह सख्त कदम उठाएंगी।