कोलकाता, 11 नवंबर । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। सोमवार को तीन दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग रवाना होने से पहले दमदम हवाई अड्डे पर ममता ने जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि बंगाल की जनता हमेशा हमारे साथ रही है। इस उपचुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को विजयी बनाएं, ताकि विकास कार्य तेजी से हो सकें। जो विधायक और सांसद पहले से कार्यरत हैं, वे तो काम कर ही रहे हैं। अब नए चेहरों के साथ और भी बेहतर तरीके से काम होगा।

उन्होंने उपचुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों का नाम लेते हुए कहा कि सिताई से संगीता, मदारीहाट से जयप्रकाश, मेदिनीपुर से सुजय, नैहाटी से सनत, हाड़ोआ से रबिउल और तालडांगरा से फाल्गुनी सिंह हमारे उम्मीदवार हैं। ये सभी मेहनती हैं और जनता के हित में काम करेंगे। मैं सभी माताओं और बहनों से आग्रह करती हूं कि हमारे उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं। आप सभी ने हमेशा हमारा साथ दिया है और भरोसा जताया है। इस बार भी अपने समर्थन से हमारे उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करें और विकास कार्य को और गति देने में सहयोग करें।

ममता बनर्जी ने अपने दार्जिलिंग दौरे को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरे के दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगी। ममता ने कहा, “कई कारणों से काफी समय से दार्जिलिंग नहीं जा पाई थी। यहां तक कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी नहीं जा सकी थी। इस बार वहां कई कार्यक्रम निर्धारित हैं।” मंगलवार को ममता जीटीए और अन्य विकास बोर्डों के साथ बैठक करेंगी, और बुधवार को दार्जिलिंग के चौरास्ता में सरस मेला का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद गुरुवार को कोलकाता वापस लौटेंगी। उनके साथ मंत्री अरूप विश्वास भी दार्जिलिंग दौरे पर होंगे।