सिलीगुड़ी, 10 मार्च । फूलबाड़ी- 2 नंबर ग्राम पंचायत के चतुरागछ इलाके में रविवार दोपहर अगरबत्ती बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी और फूलबाड़ी से पहुंची दो दमकल गाडि़यों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग में मशीने और समेत अगरबत्ती बनाने का सारा सामान जलकर राख हो गया। फैक्ट्री बंद होने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।
फैक्ट्री के मालिक मनोज मुंद्रा ने कहा कि फैक्ट्री तीन महीने से बंद थी। बिजली का कनेक्शन भी कटा हुआ है। आग पास की खाली जमीन से फैक्ट्री में लगी है।