पूर्वी सिंहभूम, 16 जुलाई। टाटानगर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुधवार को परसुडीह के मकदमपुर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर बने कई झोपड़ीनुमा मकानों को ध्वस्त कर दिया। यह अभियान रेलवे की विकास योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने के उद्देश्य से चलाया गया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की टीम सुरक्षा बलों के साथ मकदमपुर पहुंची और अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवान भी मौके पर तैनात रहे ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। कार्रवाई के तहत लगभग आधा दर्जन झोपड़ियों को गिरा दिया गया।

रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नई रेलवे लाइन बिछाने की योजना का हिस्सा है। इससे पहले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की सूचना दे दी गई थी। विभाग के अनुसार, स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का विरोध नहीं किया और अभियान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में मकदमपुर के अलावा अन्य इलाकों में भी इसी प्रकार का अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। विभाग ने स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि रेलवे की विकास योजनाओं को किसी प्रकार की बाधा न पहुंचने दें ताकि यात्री सुविधाओं के साथ-साथ रेलवे के बुनियादी ढांचे का विस्तार निर्बाध रूप से किया जा सके।