
सिलीगुड़ी, 5 अक्टूबर । भारी बारिश के कारण महानंदा बांध टूट गया है। जिससे सिलीगुड़ी संलग्न पोराझार इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। भारी बारिश के कारण रविवार सुबह बांध टूट गया और पानी शहर में घुस गया। सौ से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए है। किसी तरह ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकले और ऊंचे स्थान पर पहुंचे। हालांकि इस दौरान लोगों का सामान पानी में बह गया। बाद में बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग को लगाया गया । घटना की खबर मिलते ही कई लोग ग्रामीणों की मदद के लिए पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह-सुबह नदी का पानी इलाके में घुस आया। लोग इधर-उधर भागने लगे। किसी तरह सभी लोग ऊंचे स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान बचा पाए। जिला प्रशासन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।