ओंकार समाचार
कोलकाता, 18 जनवरी। गंगा यमुना और सरस्ववती के महासंगम प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भीड़ फिर से बढ़ने लगी है। शनिवार और रविवार को स्थानीय श्रद्धालुओं की भीड़ भी ज्यादा नजर आई। तेज सर्दी के बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ संगम में स्नान कर रहे हैं।
महाकुम्भ में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों को संगम तक पहुंचने के लिए काफी पैदल चलना पड़ रहा है। भारत सेवाश्रम ससंघ के शिविर में गंगा मिशन की ओर से आयोजित बहुद्देश्यीय शिविर में रोजाना हजारों श्रद्धालु सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
गंगा मिशन के शिविर प्रभारी अनूप चौधरी ने बताया कि शिविर में सुबह के नाश्ते से लेकर रात के भोजन तक की व्यवस्था की गई है। चिकित्सा शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें और दवाएएं निशुलक दी जा रही है। तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए दो चिकित्सक और दो नर्स नियुक्त किए गए हैं। जो पूरे दिन तत्पर रहते हैं।
अनूप चौधर ने बताया कि शुक्रवार को शिविर में एक हजार से अधिक लोगों ने भोजन प्राप्त किया और 259 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।