
कोलकाता, 12 मई ।
नदिया ज़िले के कल्याणी इलाके में दो युवतियों का सेना की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया के लिए नाचते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त आलोचना हो रही है और कई लोगों ने इसे सेना का अपमान बताया है। इस मामले में एक पूर्व सैनिक ने बनगांव साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बताया गया कि यह वीडियो कल्याणी के कापा ब्रिज पर शूट किया गया था और इसे ‘अपराजिता की दुल्हनिया’ नामक सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया गया। इस पेज की संचालिका हरिणघाटा के दत्तपाड़ा की निवासी अपराजिता गोलदार बताई जा रही हैं। उन्होंने एक अन्य युवती के साथ मिलकर यह वीडियो बनाया। देश की सुरक्षा में दिन-रात तैनात जवानों की वर्दी का इस तरह मज़ाक उड़ाया जाना कई लोगों को नागवार गुज़रा है। यही वजह है कि गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है।
अपराजिता ने इस मामले पर मीडिया से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उनके पिता नवकुमार मंडल ने कहा, “यह ग़लत है, मेरी बेटी से गलती हुई है।” वहीं स्थानीय विधायक असीम सरकार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।
अब सवाल उठ रहा है कि इन युवतियों को सेना की वर्दी आखिर मिली कहां से? जब देश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सख्त निर्देश लागू हैं, तब ऐसे में इस तरह की हरकत पर गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों की अनदेखी क्यों हुई? पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।