
कोलकाता, 27 अप्रैल । रखरखाव कार्यों के लिए महानगर कोलकाता स्थित मां फ्लाईओवर रात के समय बंद रहेगा। इस पर यातायात रात को साढ़े सात घंटे तक बंद रहेगा। इस मार्ग से जाने वाले यात्रियों को ईएम बाईपास से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करना पड़ेगा।
कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा के अनुसार, फ्लाईओवर रखरखाव के लिए बंद रहेगा। इस पर पार्क सर्कस की ओर जाने वाली सड़क 28 अप्रैल से 27 मई तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक बंद रहेगी। ईएम बाईपास से शहर में पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन फ्लाईओवर का उपयोग नहीं कर पाएंगे। यात्रियों को पर्मा द्वीप, पीसी कनेक्टर, ब्रिज नंबर 4, न्यू पार्क स्ट्रीट, सैयद आमिर अली एवेन्यू से होकर एजेसी बोस से होकर गुजरना पड़ेगा। यह प्रतिबंध अगले एक महीने तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि मां फ्लाईओवर कोलकाता का एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ्लाईओवर है। इस पर बाइकर्स की तेज गति की लत के कारण आए दिन एक के बाद एक दुर्घटनाएं हो रही हैं। कोलकाता पुलिस के यातायात विभाग ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके अलावा फ्लाईओवर का रखरखाव भी जरूरी है। इसलिए फ्लाईओवर को रात में अस्थायी रूप से बंद किया जा रहा है।