पश्चिम सिंहभूम, 6 अगस्त । जिला मुख्यालय स्थित एमएलए-एमपी कोर्ट में बुुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की पेशी और जमानत के बाद भाजपा ने उन पर हमला बोला है। राहुल गांधी एक पुराने मामले में सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए थे, जहां उन्होंने उस बयान से इनकार कर दिया जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया था।

भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम सिंहभूम भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की राजनीति अब केवल झूठे आरोप लगाने और फिर अदालत में मुकरने की प्रवृत्ति तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, राहुल गांधी कई बार अपने बयानों से पलट चुके हैं।

पांडे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जनता को बार-बार गुमराह करते हैं और जब कानून की प्रक्रिया शुरू होती है तो वे अपने ही शब्दों से पीछे हट जाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया उनकी गैर-जिम्मेदाराना राजनीतिक सोच को दर्शाता है।

भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी इस समय कई मामलों में सिर्फ जमानत पर चल रहे हैं और देश की जनता अब उनके दोहरे चरित्र और अस्थिर राजनीतिक सोच को अच्छी तरह पहचान चुकी है।

पार्टी ने कहा कि चाईबासा अदालत में हुई यह सुनवाई झूठ के खिलाफ सच की लड़ाई का प्रतीक है और यह देश की न्याय व्यवस्था में जनता के अटूट विश्वास को दर्शाती है। भाजपा ने विश्वास जताया कि इस मामले में न्याय की जीत होगी और झूठ पर आधारित राजनीति को करारा जवाब मिलेगा।