पंजाब पुलिस कांस्टेबल के बेटे के खिलाफ दर्ज है झपटमारी का केस

चंडीगढ़, 17 फ़रवरी । अमेरिकी सेना के जहाज से रविवार रात भारत डिपोर्ट किए गए अवैध अप्रवासी भारतीयों में शामिल पंजाब के लुधियाना जिला निवासी एक युवक को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपित युवक के खिलाफ स्नैचिंग का मामला दर्ज है। युवक के पिता पंजाब पुलिस के कांस्टेबल और पूर्व सैनिक हैं। लुधियाना में मामला दर्ज होने के बाद आरोपित डंकी रूट से अमेरिका भाग गया था।

लुधियाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान ससराली कॉलोनी, इलाका मेहरबान निवासी 26 वर्षीय गुरविंदर सिंह के रूप में हुई है। यह अमेरिकी सेना के विमान की तीसरी खेप में रविवार रात अमृतसर आया था। हवाई अड्डे पर वेरिफिकेशन के दौरान पता चला कि आरोपित के विरुद्ध लुधियाना में मामला दर्ज है। जिसके बाद लुधियाना की जमालपुर पुलिस ने गुरविंदर को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को गुरविंदर के चचेरे भाई की शादी का हवाला देकर परिवार ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। लुधियाना पुलिस आयुक्त कुलदीप चाहल के कार्यालय में इस बारे में बात की गई तो उन्होंने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्तृत विवरण आरोपित को रिमांड पर लेने के बाद आला अधिकारियों द्वारा जारी किया जाएगा।