
कोलकाता, 27 अगस्त ।
बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का गठन हुआ है। पिछले 37 दिनों में यह दसवां निम्न दबाव है। वर्तमान में यह उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय है और अगले 48 घंटों में इसके मध्य खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है। हालांकि, पश्चिम बंगाल पर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहेगा, लेकिन आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती इलाकों पर इसका असर अधिक पड़ सकता है।
गणेश चतुर्थी के दिन से ही इस निम्न दबाव का प्रभाव बंगाल, ओडिशा और आंध्र के तटीय क्षेत्रों में दिखना शुरू हो जाएगा। गुरुवार शाम तक मछुआरों को उत्तर बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गई है।
बुधवार को दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की संभावना नहीं है। कुछ तटीय और पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। दक्षिण बंगाल के हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मुर्शिदाबाद, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश का पूर्वानुमान है। कई इलाकों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। गुरुवार को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिलों में भी बारिश होगी। शुक्रवार से दक्षिण बंगाल में वर्षा की तीव्रता बढ़ सकती है।
बुधवार से शुक्रवार तक उत्तर बंगाल के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है। विशेषकर कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। रविवार और सोमवार को बारिश की तीव्रता और अधिक बढ़ सकती है।
बुधवार सुबह से ही कोलकाता में आकाश बादलों से ढका रहा। बीच-बीच में हल्की फुहारों के बाद धूप भी निकलती रहेगी । शाम के समय कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है।
आर्द्रता करीब 93 प्रतिशत है जिसके कारण उमस और घुटन भरी स्थिति बनी रह सकती है।