
पूर्वी सिंहभूम, 6 अगस्त । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल ने बुधवार सुबह जंगल में एक पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली।
यह घटना पटमदा थाना के पोकलाबेड़ा गांव के पास बुधवार को घटी, जहां दोनों के शव एक नीम के पेड़ पर अलग-अलग दुपट्टों के सहारे लटकते पाए गए। शवों से बदबू आने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान पोकलाबेड़ा गांव निवासी देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र जामिनी सिंह (25) और गाड़ीग्राम निवासी एक महिला के रूप में हुई है, जो पहले से विवाहित थी और अपनी तीन वर्षीय बच्ची को छोड़कर लगभग तीन महीने पहले घर से भाग गई थी। दोनों जमशेदपुर में दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक पहले छेड़खानी के एक मामले में जेल जा चुका था और एक साल पहले ही रिहा हुआ था। जेल से निकलने के बाद वह महिला के संपर्क में आया। दोनों ने साथ रहने का फैसला किया लेकिन युवक के परिजनों ने महिला को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों की नाराजगी और सामाजिक दबाव के कारण दोनों मानसिक तनाव में थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी का कदम उठा लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित कारणों को भी खंगाला जा रहा है। लोगों में मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।