
सरकारी अधिकारियों पर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का है संदेह
बेंगलुरू, 15 मई | भ्रष्टाचार विरोधी व्यापक अभियान के तहत कर्नाटक लोकायुक्त ने गुरुवार को बेंगलुरु समेत पूरे राज्य में एक साथ 40 स्थानों पर छापेमारी की। लोकायुक्त अधिकारियों की ये कार्रवाई बेंगलुरु में 12 स्थानों, तुमकुरु में 7, यादगीर में 5, मंगलुरु में 4 और विजयपुरा जिले में 4 स्थानों पर की गयी है। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापों में अचल संपत्तियों और बेहिसाब नकदी, आभूषण, महंगे वाहनों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार, जिन लोगों पर छापेमारी की गई, उनमें शहरी और ग्रामीण नियोजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मुरली टीवी, बेंगलुरु के कानूनी माप विज्ञान निरीक्षक एचआर नटराज, बेंगलुरु ग्रामीण के तालुक कार्यालय होसकोटे के द्वितीय श्रेणी सहायक अनंत कुमार, तुमकुरु के निर्मिति केंद्र के परियोजना निदेशक राजशेखर, दक्षिण कन्नड़ के सर्वेक्षण पर्यवेक्षक मंजूनाथ, विजयपुरा के डॉ. बीआर अंबेडकर अभिवृद्धि निगम में अधिकारी रेणुका सतरले और यादगिरी जिले के शाहपुर तालुक में अधिकारी उमाकांत शामिल हैं।
राज्य सरकार के जिन अधिकारियों पर ये छापेमारी हुयी है, उनपर आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर की गयी है।