
रांची, 21 मई। शराब घोटाला मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम बुधवार को उत्पाद भवन पहुंची। एसीबी की टीम ने शराब घोटाले में वित्तीय जानकारी लेने के उद्देश्य से फाइनेंस ऑफिसर सुधीर कुमार दास से मुलाकात की।
एसीबी ने शराब घोटाले मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए उत्पाद विभाग के कई लोगों से पूछताछ भी की।
एसीबी की टीम के उत्पाद भवन पहुंचते ही वहां के कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी-अपनी कुर्सी छोड़ कर कहीं चले गये।
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने शराब घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद तत्कालीन उत्पाद सचिव विनय चौबे और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। एसीबी की टीम विनय चौबे को उनके घर से लेकर आयी थी, जबकि गजेंद्र सिंह को फोन कर एसीबी कार्यालय बुलाया था। दोनों को गिरफ्तार कर एसीबी ने अदातलत के आदेशानुसार जेल भेज दिया है।