जलपाईगुड़ी, 10 जुलाई । जिले के पाता ग्राम पंचायत के गोआबाड़ी इलाके में गुरुवार को तेंदुए की दहशत देखा गया है। इस दिन गाय चराते समय गांव के एक निवासी पद्दो लोचन राय ने तेंदुआ को मोर को पकड़ते हुए तेंदुए को देखा जिसके बाद डर से वे चिल्लाने लगा। ये खबर गांव में फैलते ही दहशत फैल गई। आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई।

खबर मिलते ही बुढ़ागंज वन विभाग के हेड वनकर्मी भास्कर बनर्जी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन कर्मियों ने तेंदुए की तलाश में इलाके में गश्त शुरू कर दी है। वनकर्मी भास्कर बनर्जी ने स्थानीय लोगों से शाम होने से पहले घरों में रहने की अपील की है। वहीं, सतर्क और सचेत रहने को कहा है।