कोलकाता, 30 दिसंबर। 2023 का शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का परिणाम अब तक जारी नहीं हो पाया है। पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष गौतम पाल ने स्पष्ट कर दिया है कि 2017 और 2022 के टीईटी से संबंधित कानूनी विवाद सुलझने तक 2023 के टीईटी का परिणाम घोषित करना संभव नहीं होगा।

सोमवार को परिषद के अध्यक्ष ने कहा, “कुछ कानूनी बाधाएं हैं। कई परीक्षार्थियों ने प्रश्नों को लेकर अदालत में चुनौती दी है। इनमें अधिकांश मामले 2017 और 2022 के टीईटी से जुड़े हुए हैं। इन विवादों के समाधान के बिना 2023 का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।”

विशेषज्ञ समिति का गठन

अदालत के निर्देश के तहत, परिषद ने विभिन्न विश्वविद्यालयों के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की एक समिति बनाई है। यह समिति 2017 और 2022 के टीईटी के विवादित प्रश्नों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। परीक्षार्थियों ने दावा किया है कि 2017 के टीईटी में 23 प्रश्न और 2022 के टीईटी में 24 प्रश्न गलत थे। इन सभी शिकायतों की समीक्षा के बाद ही परिणाम जारी किए जाएंगे।

दरअसल 2023 की टीईटी परीक्षा 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए तीन लाख नौ हजार 54 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से दो लाख 72 हजार ने परीक्षा दी। मई 2024 में परिषद ने उत्तर कुंजी जारी की और उम्मीदवारों को विवादित प्रश्नों को चुनौती देने का मौका दिया। 10 मई से नौ जून तक शिकायतें स्वीकार की गईं। इसके बाद परीक्षार्थी परिणाम को लेकर आशान्वित थे, लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण परिणाम में देरी हो रही है।

2024 की परीक्षा भी हुई रद्द

परिषद द्वारा वर्ष में दो बार टीईटी परीक्षा आयोजित करने की योजना थी, लेकिन 2024 की परीक्षा भी विभिन्न विवादों और नियुक्तियों में देरी के कारण रद्द करनी पड़ी।

2022 में आयोजित टीईटी में लगभग सात लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 1.5 लाख पास हुए। इसके मुकाबले 2023 में परीक्षार्थियों की संख्या कम होकर तीन लाख रह गई। परिषद के अनुसार, इस बार केवल डीएलएड उत्तीर्ण उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति थी, जिसके कारण संख्या में कमी आई।

कानूनी समस्याओं के समाधान और विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के बाद ही 2023 के टीईटी के परिणाम घोषित होने की संभावना है। फिलहाल परीक्षार्थियों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।