
रांची, 20 मई । आदिवासी छात्र संघ (एसीएस) की बैठक मंगलवार को करमटोली स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुई।
बैठक में कहा गया कि आदिवासी छात्र संघ के नाम पर कुछ असंवैधानिक और गैर-मान्यता प्राप्त व्यक्ति और संगठन चंदा वसूली और धन की अवैध उगाही कर रहे हैं।
बैठक में संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सुशील उरांव ने कहा कि ऐसे संगठनों की ओर से झूठे कार्यक्रमों के आयोजन जैसी गतिविधियां सामने आई हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो आदिवासी छात्र संघ के नाम का उपयोग निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं तो वे तत्काल चेत जाएं। यह संगठन किसी भी प्रकार की उगाही या गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि समय रहते ऐसे तत्व नहीं रुके, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समाज की चेतना और संघर्ष की पहचान है संघ
मौके पर रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनोज उरांव ने मौके पर कहा कि संघ केवल एक संगठन नहीं, यह आदिवासी समाज की चेतना और संघर्ष की पहचान है। इसके नाम पर गलत गतिविधियां न सिर्फ संगठन के प्रति अपराध है, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय की प्रतिष्ठा पर हमला है। हम सबको मिलकर ऐसे लोगों को बेनकाब करेंगे।
वहीं मौके पर खिजरी विधानसभा के नामकुम प्रखंड क्षेत्र से आए कई युवाओं ने एसीएस की सदस्यता ग्रहण की।
वहीं केंद्रीय अध्यक्ष ने सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी सूचना, बैनर, पोस्टर या वक्तव्य तब तक साझा न करें ।
जब तक वह संगठन के केंद्रीय नेतृत्व या अधिकृत माध्यम से जारी न हो। यदि कोई व्यक्ति एसीएस के नाम पर पैसे मांगे, तो तत्काल संगठन को सूचित करें।
बैठक में मौके पर रांची जिला अध्यक्ष राजू उरांव, रांची कॉलेज (डीएसपीएमयू) अध्यक्ष विवेक तिर्की, निशांत तिर्की,अनिकेत तिर्की ,विष्णु कुमार,आदित्य केरकेट्टा, अभय तिर्की सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।