
कोलकाता, 08 मई । भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के मद्देनज़र नवान्न (राज्य सचिवालय) की ओर से यह निर्देश पहले ही जारी कर दिया गया है। हालात को देखते हुए सरकार किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते केंद्र और विभिन्न राज्य सरकारों ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल सरकार ने भी सभी विभागों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है और कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारी कार्यस्थल पर मौजूद रहें, ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमले को विफल कर दिया और जवाबी कार्रवाई में लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया है। इसके बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई बड़े शहरों और एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ऑपरेशन सिन्दूर के अगले ही दिन देशभर में 400 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया है और 27 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों के अनुसार, किसी भी संकट की घड़ी में प्रशासनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकारी महकमे की सक्रियता बेहद जरूरी होती है। यही वजह है कि राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें अपने-अपने दफ्तरों में तत्काल उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
नवान्न ने स्पष्ट किया है कि हालात की लगातार समीक्षा की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर आगे के निर्देश जारी किए जाएंगे। नागरिकों से भी अफवाहों से बचने और केवल अधिकृत सूचनाओं पर भरोसा करने की अपील की गई है।