bjp

नई दिल्ली, 4 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आरोप लगाया है कि इंडी गठबंधन और कांग्रेस नेताओं की मंडली खुलेआम भारत, भारतीयता, सनातन और देवी-देवताओं का अपमान करने के विदेशी एजेंडे पर काम कर रही है। चुग ने कहा कि यह सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि विदेशी मालिकों से मिली सुपारी राजनीति है।

चुग ने गुरुवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का देवताओं पर आपत्तिजनक बयान और हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का सनातन धर्म का मजाक उड़ाना कांग्रेस की सोच का असली चेहरा सामने लाता है। देश की जनता ऐसे अपमान का जवाब देना अच्छी तरह जानती है।

भाजपा महासचिव चुग ने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ हिंदू धर्म का अपमान करना और समाज में धार्मिक घृणा फैलाना रह गया है? क्या यह पार्टी की सुविचारित रणनीति का हिस्सा बन चुका है? उन्होंने कहा कि एक तरफ तेलंगाना के कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं, दूसरी तरफ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू बच्चों की धार्मिक अभिव्यक्ति रोकने की बात करते हैं। क्या राहुल गांधी ने अपने मुख्यमंत्रियों को हिंदू धर्म पर हमले का खुला लाइसेंस दे दिया है?

चुग ने कहा कि जब तेलंगाना में एआईएमआईएम नेता ने अपमानजनक बयान दिया, तब भी कांग्रेस ने जुबली हिल्स चुनाव में उसे समर्थन दिया और कार्रवाई नहीं की। रेवंत रेड्डी ने पहले ही कहा था कि कांग्रेस मतलब मुसलमान और मुसलमान मतलब कांग्रेस- यही कांग्रेस की वोट-बैंक मानसिकता है। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल खुद भगवान की फोटो उठा कर घूमते रहे, लेकिन ईश्वर के नाम पर शपथ नहीं ली।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के घटक डीएमके ने सनातन धर्म का समूल नाश नामक सम्मेलन किया था, कांग्रेस ने इस पर भी चुप्पी साध ली। चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस “मुस्लिम लीग माओवादी” बनती जा रही है। संस्थानों का अपमान, संसद की गरिमा गिराना, हिंदू धर्म के प्रति घृणा फैलाना, यह सब अर्बन नक्सल मानसिकता की पुष्टि करता है।