लातेहार, 29 जुलाई । लातेहार पुलिस ने राजस्थान में रहने वाले साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा को उसके घर से ही गिरफ्तार किया है।  सुरेंद्र खोजा ने लातेहार के एक व्यक्ति से तीन लाख 90 हजार रुपए ठग लिए थे।

मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में  बताया कि जिले के टोरी रेलवे विभाग में कार्यरत रवि शंकर केसरी ने साइबर थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति ने उनसे फर्जी सीबीआई ऑफिसर के नाम पर डरा धमका कर तीन लाख 90 हजार रुपए की ठगी कर ली है। आवेदन के आधार पर साइबर सेल ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। छानबीन में पता चला कि अपराधी ने एक लाख रुपए अपने निजी खाते में भी ट्रांसफर किए थे।  इस आधार पर पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी का पता लगाया और एक टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।

राजस्थान पुलिस की मदद से चलाए गए इस छापेमारी अभियान के दौरान अपराधी सुरेंद्र खोजा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी ने अपने अपराध भी स्वीकार किया। डीएसपी ने बताया कि छापामारी दल में शामिल जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा।

छापामारी दल में सब इंस्पेक्टर पिंटू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी वीरेंद्र पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।