दाचीगाम जंगल में सुरक्षाबलाें काे मिली बड़ी सफलतागगनगीर हमले में सात नागरिकाें की हाे गई थी माैत
श्रीनगर, 3 दिसंबर । दाचीगाम जंगल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान हो गई है।मुठभेड़ में मारा गया आतंकी जुनैद अहमद भट 20 अक्टूबर को गगनगीर में हुए हमले में वांछित था और भट एक स्थानीय लश्कर कमांडर भी था।एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दाचीगाम के जंगलों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी की पहचान स्थानीय लश्कर कमांडर जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है, जो गगनगीर हमले के लिए वांछित था। इस हमले में सात नागरिक मारे गए थे। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार भट गगनगीर हमले के अलावा गांदरबल में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।प्रवक्ता ने बताया कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दलों ने साेमवार काे दाचीगाम जंगल के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। मंगलवार की सुबह आतंकियों के साथ सुरक्षाबलाें की मुठभेड़ हाे गई थी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए अभियान जारी है।