
धनबाद, 24 सितंबर । कुसुंडा एरिया छह के अग्नि प्रभावित क्षेत्र गोधर बिजली ऑफिस के समीप मंगलवार देर रात तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। इससे गोफ बन गया और उसमें से गैस रिसाव होने लगा है। इससे लोगों में भय का माहौल है।
स्थानीय रामनन्दन पासवान ने बताया कि धनबाद कुसुण्डा एरिया छह के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार देर रात घनी आबादी इलाके में तेज आवाज के साथ भू-धसान की वजह से गोफ बन गया और गैस रिसाव होने लगा। आज सुबह जब लोगों को पता चला तो आसपास की बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगो की मानें तो उनके द्वारा बार-बार बीसीसीएल प्रबंधक से सुरक्षित जगह पर पुनर्वास की मांग की जा रही है, लेकिन प्रबंधक इस विषय पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। वहीं, लगातार भू-धसान की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बीसीसीएल के अधिकारियों ने गोफ की रस्सियों से घेराबंदी कर लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है।








