जम्मू, 03 जुलाई। रियासी जिले के माहौर के बदोरा इलाके में बीती देर रात को प्रतिष्ठित शिव गुफा के पास भूस्खलन में दो युवकों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि युवक गुफा स्थल के पास एक तंबू में सो रहे थे, तभी पास के एक पहाड़ से मलबा अचानक नीचे गिरा और तंबू उसके भार से दब गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान रशपाल सिंह (26) पुत्र सोबा राम निवासी तुली कलावन तहसील चसाना जिला रियासी और रवि कुमार (23) पुत्र पुरुषोत्तम कुमार निवासी चेनानी जिला उधमपुर के रूप में हुई है

उन्होंने बताया कि दोनों युवक गुफा मंदिर में आगामी धार्मिक कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। आगे की कार्यवाही की जा रही है।