
सिलीगुड़ी, 30 जुलाई । उत्तर बंगाल में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ियों में भी भारी बारिश हो रही है। इसके चलते सिक्किम जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। बुधवार से सिलीगुड़ी-सिक्किम सड़क संपर्क फिर से टूट गया है। तारखोला में भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है। ममखोला के पास 11 माइल से 12 माइल के बीच सड़क पर भी भूस्खलन हुआ है।
इस बीच भारी बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मंगलवार को तीस्तानदी का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर आ गया। जिससे सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया था। दोपहर में पानी कम होने लगा। फिर कीचड़ और मिट्टी हटाकर यातायात सामान्य करने के प्रयास किए गए। फिर रात में फिर बारिश हुई। सुबह सड़क पर भूस्खलन हुआ। इससे आम लोगों को परेशानी बढ़ गई है।