![](https://onkarsamachar.com/wp-content/uploads/2024/02/ओंकार-124.jpeg)
जम्मू, 02 मार्च। रात भर हुई बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन में भूस्खलन हुआ है। इसके चलते शनिवार को राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया। रामबन जिले के मेहद कैफेटेरिया में भूस्खलन के कारण राजमार्ग के साथ सटी पहाडियों से बड़ी मात्रा में पत्थर तथा मलबा मार्ग पर फैल गया है। इसके चलते राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है।
लगाातार हो रही बारिश के कारण मार्ग को साफ करने में बाधा आ रही है। यातायात अधिकारियों ने लोगों सलाह दी है कि वह यात्रा करने से पहले यातायात कंट्रोल रूम से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग की ताजा स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें। इस बीच भारी बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़, बांदीपोरा-गुरेज और कुपवाड़ा-तंगधार सड़कें भी अवरुद्ध हो गई हैं।