
गोड्डा, 26 मई। जिले के महागामा अनुमंडल मुख्यालय स्थित राजमहल कोल परियोजना की ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी में शनिवार को दिनदहाड़े दो क्वार्टरों में लाखों की चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। घटना के बाद जहां पीड़ित परिवारों में भय और आक्रोश व्याप्त है, वहीं स्थानीय पुलिस सक्रियता से जांच में जुट गई है।
सूत्रों के अनुसार, महागामा थाना क्षेत्र के कुछ चिन्हित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही कॉलोनी और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की पहचान के प्रयास लगातार जारी हैं।
ईसीएल कॉलोनी के एक कर्मचारी ने बताया कि दिन के उजाले में हुई इस घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की पुनः समीक्षा की आवश्यकता है। ऊर्जानगर कॉलोनी की सुरक्षा का जिम्मा ईसीएल के सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश ओझा के पास है, जबकि यह कॉलोनी महागामा थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस टीम विभिन्न कोणों से जांच कर रही है और कुछ अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। उन्होंने कहा कि इन सुरागों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने यह भी जानकारी दी कि 15 मई को महागामा पछियारी टोला में हुई स्कॉर्पियो चोरी की घटना की जांच भी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि दोनों मामलों का शीघ्र खुलासा कर संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की लगातार गश्ती और छापेमारी जारी है ताकि आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा बना रहे।