सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम, कल्पना और बसंत सोरेन ने संभाली घर की कमान

रामगढ़, 5 अगस्त।  दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पैतृक गांव नेमरा में लाखों लोग जुटे हैं। रांची से शव वाहन‌ लेकर निकले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता को अंतिम दर्शन करा रहे हैं। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव में सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन और भाई बसंत सोरेन ने तैयारियों की कमान संभाली है। मंगलवार की दोपहर शिबू सोरेन की बहू कल्पना सोरेन परिजनों के साथ नेमरा गांव पहुंची। उसके बाद बसंत सोरेन घर पहुंचे। गांव में अंतिम संस्कार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।

वीवीआईपी के लिए बना हेलीपैड

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पूरे देश से वीवीआईपी नेता नेमरा पहुंचने वाले हैं। उन लोगों के हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड लुकैयाटांड़ में बनाया गया है। इसके अलावा लगभग 7 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। सभी स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि सुरक्षा में कोई चूक ना हो।

टोटो, ऑटो, बस से पहुंचे लोग

श्रद्धांजलि देने के लिए समर्थक भी टोटो, ऑटो और बस से पहुंचे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंचाने के लिए छोटे गाड़ियों की व्यवस्था की गई है। रामगढ़ से लेकर दिशोम गुरु के आवास तक उन्हें अंतिम जोहार देने के लिए बैनर और पोस्टर लगाए गए हैं। सुरक्षा की कमान डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज और एसपी अजय कुमार ने संभाली है।