सिलीगुड़ी, 07 सितंबर । सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर नौ स्थित एक साड़ी की दुकान से लाखों रुपये की चोरी हो गई। रविवार को दुकान खोलते ही दुकान मालिक को चोरी का पता चला। मालिक ने दुकान का लॉकर टूटा पाया।

दुकान के मालिक ने बताया कि बदमाश खिड़की तोड़कर दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद चोरी कर आराम से निकल गया। दुकान से महंगे लहंगे और कई साड़ियां और कुछ नकदी गायब है। चोर ने करीब लाखों रुपये की सामग्री पर अपना हाथ साफ़ कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही खालपाड़ा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यवसायी में दहशत फैल गई है।