नई दिल्ली, 9 अप्रैल । कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी की सोच में स्पष्टता का अभाव है। उनको यह भी स्पष्ट नहीं होता कि किस मुद्दे पर कब और क्या रुख अपनाना चाहिए।

रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वक्फ पर बोलने के लिए राहुल गांधी को अहमदाबाद में इतने लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। राहुल गांधी लोकसभा में 12-13 घंटे हुई बहस के दौरान बैठे रहे, कुछ बोले ही नहीं। इससे पता चलता है कि उनको यह नहीं पता कि वक्फ के बारे में क्या कहना है। उन्होंने कहा कि राहुल ने संसद में एक बार कहा था कि 6-7 साल में एक व्यक्ति युवा हो जाता है। फिर उन्होंने कहा कि तपस्या से गर्मी आ जाती है। आज वैसा ही कुछ नया सिद्धांत दिखाई पड़ा।

प्रसाद ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या आपको कोई दिक्कत है अगर मुस्लिम समुदाय की विधवाओं की तरक्की के लिए वक्फ में सुधार किया जा रहा है? आजकल किसी ने उन्हें ओबीसी पर बोलने के लिए चिट थमा दी है। तो क्या आपको कोई दिक्कत है अगर वक्फ में संशोधन के जरिए पिछड़े मुसलमानों पर विचार किया जा रहा है? वक्फ पर उनका रुख देरी से आया है। उन्होंने सिर्फ कहने के लिए विधेयक को असंवैधानिक बताया।

उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद में आयोजित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में राहुल गांधी ने वक्फ संशोधन अधिनियम को धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान पर हमला बताया था। ——–