उत्तर 24 परगना, 22 जुलाई। उत्तर 24 परगना जिले के हालिशहर में हुकुमचंद जूट मिल में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 52 वर्षीय मजदूर मोहम्मद रुस्तम अली की जान चली गई।

उपस्थित लोगों के अनुसार, मशीन चालू होने के दौरान उनका शरीर असावधानी वश मशीन के संपर्क में आ गया। हालांकि दुर्घटना के फौरन बाद मशीन अपने आप बंद हो गई, लेकिन तब तक उनका शरीर उसमें बुरी तरह फंस चुका था। अन्य कर्मियों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। तुरंत उन्हें नजदीकी कल्याणी ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोहम्मद रुस्तम अली हालिशहर के ही निवासी थे और वर्षो से जूट मिल में कार्यरत थे। उनके अचानक इस तरह मृत्यु हो जाने से परिजन गहरे सदमे में हैं। उनका परिवार बेहद सामान्य आर्थिक स्थिति में जीवनयापन कर रहा था। वे घर के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना के बाद जूट मिल परिसर में तनाव का माहौल है। कई श्रमिकों ने मिल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए थे और काम के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जाती है।

मिल प्रशासन की ओर से फिलहाल इस दुर्घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन घटना की सूचना स्थानीय थाने को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।