कर्नाटक /नई दिल्ली, 20 मई। कर्नाटक सरकार ने कुशल चौकसे को हुबली-धारवाड़ शहर का नया डीसीपी कानून एवं व्यवस्था नियुक्त किया है। वह एम राजीव की जगह लेंगे । हुबली-धारवाड़ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम राजीव को अंजलि अंबिगेरा हत्या मामले में निलंबित किया गया है।
अंजलि (20 वर्षीय) की उसके पड़ोसी गिरीश सावंत (23 वर्षीय) ने कथित तौर पर 15 मई को उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना नेहा हिरेमथ हत्या मामले के ठीक बाद सामने आई। नेहा (23 वर्षीय) की 18 अप्रैल को हुबली में उसके कॉलेज परिसर में उसके पूर्व सहपाठी फजाज खोडुनाइक ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।
इस दौरान राजीव हुबली-धारवाड़ शहर के पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) थे। हत्या से एक हफ्ते पहले नेहा की मां ने गिरीश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि वह उसे प्रताड़ित कर रहा है। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। हत्या के बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम राजीव काे रविवार को निलंबित कर दिया गया। नए उपायुक्त की नियुक्ति से संबधित एक अधिसूचना आज कर्नाटक सरकार ने जारी कर दिया।