कोलकाता, 23 जुलाई। तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने केंद्रीय बजट 2024 पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अपनी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए उन्होंने इसे बिहार और आंध्र प्रदेश के तुष्टीकरण वाला बजट बताया है जबकि आरोप लगाया है कि बंगाल को इस बार फिर वंचित किया गया है। उन्होंने लिखा कि यह बजट केंद्र की वित्तीय और राजनीतिक विफलताओं का प्रतीक है।

घोष का आरोप है कि बजट का उद्देश्य अगले चुनाव में राजनीतिक समर्थन जुटाने के लिए विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और बिहार को लाभ पहुंचाना है, जबकि बंगाल की जरूरतों और परियोजनाओं को अनदेखा किया गया। उन्होंने कहा कि बजट में देश के मुख्य समस्याओं के समाधान का कोई ठोस दिशा-निर्देश नहीं है।