जयपुर, 23 जनवरी। कुलदीप जघीना हत्याकांड के वांछित पचास हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

एडीजी एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि पचास हजार का इनामी शेर सिंह उर्फ शेरा पहलवान को एजीटीएफ ने मथुरा जंक्शन से पकड़ा। आरोपी भरतपुर जिले में टोल प्लाजा पर फायरिंग कर कुलदीप जघीना की हत्या में वांछित था ।

गौरतलब है की 12 जुलाई को कृपाल की हत्या के जुर्म में जयपुर जेल में बंद कुलदीप की करीब एक दर्जन बदमाशों ने गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब जयपुर से पुलिस कुलदीप को राजस्थान रोडवेज की बस में बिठाकर भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए ला रही थी। आदित्य कृपाल जघीना का बेटा है। कृपाल की हत्या कुलदीप ने की थी। जिसका बदला लेने के लिए पेशी के दौरान बस में चारों तरफ से गोलियां बरसाकर कुलदीप की हत्या कर दी गई। कुलदीप के परिजनों ने एफआईआर में आदित्य का नाम लिखवाया था। मामले की जांच में आदित्य का कुलदीप की हत्या में शामिल होना पाया गया। जिसके बाद कल उसे कोतवाली थाना इलाके से एक अवैध हथियार कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। भरतपुर-जयपुर हाईवे पर स्थित अमोली टोल प्लाजा पर करीब 3 महीने पहले सवारियों से भरी बस में ताबड़तोल फायरिंग कर हिस्ट्रीशीटर कुलदीप जघीना की हत्या कर दी गई थी। राजस्थान को दहला देने वाले इस हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस की 1500 पन्नों की चार्जशीट में दर्ज है।