कोलकाता, 04 जुलाई । महानगर कोलकाता एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार रात रात जमकर बारिश हुई। सारी रात रह रहकर हुई बारिश की वजह से कोलकाता के साथ ही हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा के कई इलाके जलमग्न हो गए। कोलकाता में कुछ क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भी जमा हो गया।
अलीपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 9.1 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। रात भर के दौरान 4.9 मिली मीटर बारिश हुई है।