onkar

कोलकाता, 30 नवम्बर । महानगर कोलकाता समय दक्षिण बंगाल में अभी भी बहुत अधिक ठंड नहीं पड़ रही है। मौसम विभाग ने रविवार को जारी अपने बयान में बताया है कि फिलहाल बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से ठंडी हवाएं प्रवेश नहीं कर पा रहीं और तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, जिसके कारण बहुत अधिक ठंड नहीं पड़ रही है।

कोलकाता के लिए अगले 24 घंटो का स्थानीय पूर्वानुमान बताता है कि आसमान मुख्य रूप से साफ रहेगा और सुबह के समय हल्की धुन्ध छाने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.0 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य के बराबर है। अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 92 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 42 प्रतिशत मापी गई।

पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में किसी भी तरह की वर्षा दर्ज नहीं की गई। इससे शहर में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग ने इस बात की संभावना जताई है कि अगले हफ्ते के अंत तक राज्य में तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ सकती है।