कोलकाता, 31 दिसंबर । नए साल के जश्न को लेकर कोलकाता पुलिस ने इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पार्क स्ट्रीट और इसके आसपास के इलाकों में महिला सुरक्षा के साथ-साथ यातायात को सुचारू बनाए रखना, पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा नए साल के नाम पर होने वाली हुल्लड़बाजी और नशे में गाड़ी चलाने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाए गए हैं।
लालबाजार स्थित पुलिस मुख्यालय में हाल ही में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोलकाता के पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने बताया कि 31 दिसंबर की रात शहर में अतिरिक्त 4500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इनमें से अकेले 2500 पुलिसकर्मी पार्क स्ट्रीट इलाके में रहेंगे।
पार्क स्ट्रीट को पूरी तरह से ‘नो पार्किंग जोन’ घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने के लिए कैमैक स्ट्रीट, मिडलटन स्ट्रीट, फ्री स्कूल स्ट्रीट और लिटिल रसेल स्ट्रीट जैसे इलाकों में भी पार्किंग पर रोक रहेगी।
महिला सुरक्षा के लिए विशेष टीम ‘विनर्स’ को तैनात किया गया है। इसके अलावा, पार्क स्ट्रीट को कई जोन में बांटकर हर जोन की जिम्मेदारी उच्च रैंक के अधिकारियों को सौंपी गई है। निगरानी के लिए 11 विशेष टावर और 15 निगरानी बूथ बनाए गए हैं।
पिछले साल नए साल के जश्न के दौरान पार्क स्ट्रीट और पाटुली जैसे इलाकों में जमकर पटाखे फोड़े गए थे, जिससे शहर के कई हिस्सों में परेशानी हुई थी। इस बार लालबाजार ने ऐसे मामलों पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया है। आस-पास की ऊंची इमारतों पर नजर रखी जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
लालबाजार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “इस साल सुरक्षा को लेकर अलग तरह की तैयारियां की गई हैं। सभी यूनिट्स को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।”
नए साल के स्वागत में जहां शहर के लोग उल्लासित हैं, वहीं कोलकाता पुलिस भी यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि जश्न के बीच सुरक्षा में कोई चूक न हो।