कोलकाता, 20 अक्टूबर। काली पूजा के दौरान शहर के कई पंडालों में देवी काली की मूर्तियों पर सजे सोने-चांदी के गहनों की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस वर्ष शहर के कुल 48 पूजा पंडालों में देवी के आभूषणों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कोलकाता पुलिस ने अपने हाथों में ली है। इन पंडालों में राइफलधारी पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए गए हैं, जो पूजा की शुरुआत से लेकर विसर्जन तक सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।
अधिकारी ने बताया कि जिन पूजा समितियों के पास महंगी ज्वेलरी है, उन्होंने पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा मांगी थी। कई जगहों पर जहां आभूषणों की मात्रा कम है, वहां आयोजकों ने निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए हैं। लेकिन जिन स्थानों पर गहनों का मूल्य अधिक है, वहां पुलिस बल की तैनाती अनिवार्य की गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हर पंडाल में तीन शिफ्टों में दो राइफलधारी कांस्टेबल लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। कुछ पंडालों में एक अतिरिक्त सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भी मौजूद रहेगा। आयोजकों को भी आभूषणों की निगरानी पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। कई समितियों ने निजी सुरक्षा के साथ प्रवेश द्वारों पर बैरिकेड और गेट भी लगाए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पंडालों में देवी की ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। पूजा समितियों को सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि हमारी ओर से भी सशस्त्र बल की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
इससे पहले, इस साल दुर्गा पूजा के दौरान भी कोलकाता पुलिस ने 13 पंडालों में विशेष सुरक्षा दी थी, जिनमें से 11 पंडालों में दो राइफलधारी जवान तैनात थे और दो में अतिरिक्त बल लगाया गया था।
