कोलकाता। 25 दिसंबर। नोखा नागरिक संघ, कोलकाता की ओर से नौवें नोखा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन एफसी क्रिकेट ग्राउंड, सॉल्टलेक, कोलकाता में किया जा रहा है।

नोखा नागरिक संघ, कोलकाता के अध्यक्ष  अशोक पारीक ने बताया कि टूर्नामेंट में पाँच टीमें – नोखा टाइगर्स (स्पान्सर प्रकाश बोहरा, भूराराम सुथार), नोखा शाइनिंग (स्पान्सर अशोक पारीक, संतोष राठी), नोखा ब्लास्टर्स (स्पान्सर हरिकिशन राठी-Vicco, सुरेन्द्र भटड़) नोखा करणी लायंस (स्पान्सर राधेश्याम पंचारिया, बजरंग राठी, बी एल मूंधड़ा) व नोखा राठी रॉयल्स (स्पान्सर स्व. मुलतान चंदजी हरिकिशनजी राठी) भाग ले रही है।

संघ के मंत्री  संतोष राठी ने बताया कि लीग का भव्य शुभारम्भ 25 दिसंबर, सोमवार, को हुआ जिसमें गणेश वंदना के साथ ही लीग मैचों की शुरुआत की गई। इस अवसर पर टाइटल स्पान्सर गट्टानी प्लाई के माखनलाल जी गट्टानी व उनकी धर्मपत्‍नी का सम्मान किया गया।

टूर्नामेंट के दौरान हर दिन दो लीग मैच खेल जाएंगे अंतिम दिन यानी रविवार 31 दिसंबर को फाइनल मैच होगा । उसके पश्चात क्लोज़िंग सेरेमनी और प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम होगा।

कोषाध्यक्ष  प्रकाश बोहरा ने बताया कि नौवें नोखा प्रीमियर लीग के टाइटल स्पान्सर गट्टानी प्लाई (माखन लाल गट्टानी), ट्रॉफी स्पान्सर आइसबर्ग क्रिएशंस ( अशोक पारीक,  कैलाश पारीक,  दीपक पारीक) व बाउंड्री स्पान्सर टॉडलर जोन ( ओमप्रकाश राठी) सहित बैनर्स/अम्ब्रेला और यूट्यूब प्रसारण स्पॉन्सर्स का सहयोग इस आयोजन में मिला है।

समस्त नोखा प्रवासियों सहित सभी स्पॉन्सर्स के सहयोग से होने वाले इस नोखा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन व इससे संबंधित सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा संयोजक श्री श्यामसुंदर राठी, श्री भँवर लाल राठी और आयोजन समिति की टीम NPL के सदस्यों सर्वश्री दीपक मंत्री, गजेंद्र मुँधड़ा, मनीष राठी, प्रकाश गट्टाणी, प्रकाश मालाणी, प्रमोद बागड़ी, प्रवीण प्रताणी, राजू झँवर, शैलेष चाण्डक और टीम नोखा नागरिक संघ, कोलकाता ने बखूबी सम्भाल रखा है।