
कोलकाता, 2मई। कंसर्न फॉर कलकत्ता और कलकत्ता सिटीजंस इनिशिएटिव ने पहलगाम हत्याकांड के विरोध में रवींद्र सरोवर झील में पदयात्रा का आयोजन किया।
इस अवसर पर ओपी झुनझुनवाला और नारायण जैन ने आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं की निंदा की। जैन ने कहा कि सभी नागरिक राष्ट्र के साथ खड़े हैं और प्रधानमंत्री और सरकार को अपना पूरा समर्थन देते हैं।
पीएल शाह, केसी तिवारी, एसएस राजपूत और लेखा शर्मा ने भी पीड़ितों के परिवार के साथ एकजुटता व्यक्त की। पवन पहाड़िया, एसी बैद, जगत बैद, एसके सहित कई सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
मुजीबर रहमान, जेके शर्मा, बिभास मैती, आशीष कुमार, राम रतन अग्रवाल, रमा कांत सुरेलिया, विवेक शर्मा, प्रीतिपाल सिंह, सुब्रोता सिन्हा, अरुन्दुति मुखर्जी, बीजी पसारी, ओपी जोपट, डॉ. सुरेश अग्रवाल, अशोक झा, सुभद्रा घोष, कमल बोथरा, एलएन प्रेमराजका, भरत सेता, रीता सेठ, रमेश सेठ, सुषमा बोथरा, अशोक बैद, रमेश तापड़िया व अन्य। रवीन्द्र सरोवर फ्रेंड्स फोरम के सदस्यों ने भी समर्थन किया।