कोलकाता, 12 जून । कोलकाता मेट्रो ने स्टेशनों को साफ और प्लास्टिक मुक्त रखने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह देखा गया है कि कुछ यात्री मेट्रो परिसर में कूड़ा-कचरा फैलाते हैं। ऐसे ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।
उन्होंने कहा कि मेट्रो को प्लास्टिक मुक्त बनाना आसान नहीं है और इसकी जिम्मेदारी सिर्फ प्राधिकरण की ही नहीं है, बल्कि यात्रियों की भी है। मित्रा ने बताया कि मेट्रो प्राधिकरण सस्ते और दोबारा से उपयोग किए जाने वाले बैग का इस्तेमाल करने पर जोर दे रही है। साथ ही इसके लिए स्टेशनों पर पर्यावरण अनुकूल निपटान भी सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कोलकाता मेट्रो के कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। इसे इसी हफ्ते से शुरू किया जाएगा।