कोलकाता, 22 जून (हि.स.)। राजधानी कोलकाता के बीबीडी बाग के पांच नंबर गारस्टिन प्लेस की एक पुरानी बिल्डिंग में शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई।

दमकल की छह गाड़ियां भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पा सकी। बिल्डिंग 100 साल से ज्यादा पुरानी होने के कारण स्थानीय निवासियों को इसके ढहने का भी डर है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गेर्स्टिन प्लेस के इस क्षेत्र में कई पुराने घर हैं। जिस घर में आग लगी उसमें करीब 25 परिवार रहते हैं। सभी को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे सबसे पहले घर की तीन मंजिलों से धुआं निकलता देखा गया। अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि अग्निशमन विभाग के देरी से आने की वजह से आग फैली है।

घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचने और आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।