कोलकाता, 13 अक्टूबर । कोलकाता आर.जी. कर कांड के खिलाफ शुरू हुआ चिकित्सकों का आंदोलन अति संवेदनशील मोड़ पर पहुंच चुका है। अनशन कर रहे चिकित्सकों की हालत बिगड़ने लगी है। स्थिति की नजाकत को देखते हुए डॉक्टरों के संगठन फेडरेशन ऑफ मेडिकल एसोसिएशन (फेमा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
फेमा ने शनिवार को प्रधानमंत्री को पत्र भेजा, जिसमें लिखा कि ब्रिटिश शासन के बाद बंगाल का यह सबसे बुरा समय है। समाधान नहीं होने पर भूख हड़ताल कर जूनियर डॉक्टर मौत की ओर बढ़ रहे हैं। इसी बात को लेकर फेमा ने प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की मांग की है।