कोलकाता, 05 फ़रवरी। कोलकाता के बीबीडी बाग इलाके में स्थित बैंकशाल सिटी सिविल कोर्ट परिसर में बुधवार सुबह एक पुलिस अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया। मृत पुलिस अधिकारी की पहचान गोपाल नाथ के रूप में हुई है। वे मालदह जिले के निवासी थे और एक न्यायाधीश की सुरक्षा के प्रभारी थे। उनकी सर्विस रिवॉल्वर शव से कुछ दूरी पर पड़ी हुई मिली।
प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या की होगी। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसमें कोई अन्य कारण या साजिश तो नहीं है। घटना सुबह हुई जब कोर्ट की गतिविधियां शुरू नहीं हुई थीं और क्षेत्र में बहुत कम लोग थे। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनी और सुरक्षा गार्डों को बुलाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज भेजा।
गोपाल नाथ की रिवॉल्वर उनके शव से कुछ दूरी पर मिली। इसको सामान्य नहीं माना जा रहा है। इसलिए, पुलिस ने जांच को गहरा करने का फैसला किया है, जिसमें खोजी कुत्तों और फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला था।