तियानजिन (चीन), 31 अगस्त । शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के लिए चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अहम द्विपक्षीय बैठक हुई। भारतीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े 9 बजे शुरू हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में अपने वक्तव्य को सोशल मीडिया एक्स पर अपलोड किया है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, पिछले वर्ष कजान में हमारी बहुत सार्थक चर्चा हुई थी। हमारे संबंधों को एक सकारात्मक दिशा मिली है। सीमा पर डिसएंगेजमेंट के बाद शांति और स्थिरता का माहौल बना है।

उन्होंने कहा, ‘कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर से शुरू हुई है। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवा भी फिर से शुरू की गई है।हमारे सहयोग से दोनों देशों की 2.8 बिलियन लोगों के हित जुड़े हुए हैं। इससे पूरी मानवता के कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त होगा। परस्पर विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर हम अपने संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं चीन का एससीओ की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई देता हूं।’