कोलकाता, 16 दिसंबर (हि.स.)। वकील किशोर दत्ता को एक बार फिर राज्य का महाधिवक्ता (एजी) बनाया गया हैं। इस संबंध में राज्य सचिवालय नवान्न ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। सौमेंद्रनाथ मुखर्जी के एजी पद से इस्तीफा देने के बाद से ही किशोर दत्त के नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई थी। उस अटकल पर मुहर लग गई।

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि मैंने सरकार की ओर से भेजी गई फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इससे पहले भी किशोर दत्ता ममता बनर्जी सरकार के दौरान एजी के पद पर रह चुके हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। इस दिग्गज वकील ने निजी कारणों का हवाला देते हुए उस वक्त एजी के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने स्वयं कहा था कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद छोड़ रहे हैं। उस समय कानूनी समुदाय के एक वर्ग ने इस तथ्य का हवाला दिया था कि राज्य पर चुनाव के बाद की हिंसा के लिए उच्च न्यायालय में बार-बार हार की वजह से उन्होंने पद छोड़ा था।