
हजारीबाग, 18 नवंबर । जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में 20 लाख रुपये फिरौती के लिए किए गए अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। जिले की पुलिस टीम ने छापेमारी कर कुख्यात अपराधी गिरोह अरुण मंडल गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से देसी कट्टा, कारतूस, देशी पिस्तौल, मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल सहित कई सामान बरामद किए गए हैं।
एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि छह – सात नवंबर की रात टाटीझरिया थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी युवक गोपाल कुमार का अपहरण कर अपराधियों ने उसके परिवार से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस को 18 नवंबर को सूचना मिली कि अपराधी अरुण मंडल उर्फ़ अरुण जी उर्फ़ रंजीत मंडल और उसका साथी रोहित महतो हथियार के साथ झुमरा पहाड़ की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं। घेराबंदी कर दोनों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने गोपाल कुमार के अपहरण की बात स्वीकार की और फिरौती के लिए कॉल करने की पुष्टि की। गिरफ्तारी के बाद छापेमारी कर पुलिस ने इनके पास से दो देसी कारबाइन , चार देसी कट्टा , एक पिस्तौल , दो कारतूस , आठ मोबाइल , अरुण मंडल गैंग की ओर से लिखा गया दो पत्र , दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। साथ ही अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। अरुण मंडल पर बिहार व झारखंड के 15 से अधिक कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपितों में अरुण मंडल उर्फ़ रंजीत मंडल और रोहित महतो शामिल है। पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ जनक प्रसाद ने किया। टीम में टाटीझरिया, बिष्णुगढ़, दारू, बेंगोड़ा सहित अन्य थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी शामिल थे।





