
रांची, 30 जुलाई । राजधानी रांची के एक स्कूल (बिशप वेस्टकॉट) की अपहृत छात्रा को रामगढ़ पुलिस ने बरामद कर लिया है।छात्रा को रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। अपहरणकर्ता पुलिस के डर से छात्रा को सड़क पर फेंक कर भाग गए। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने छात्रा की बरामदगी की पुष्टि की है।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि रांची से छात्रा के अहरण की सूचना मिलने के रामगढ़ पुलिस सड़क पर निगरानी कर रही थी। इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार 150 किलोमीटर की रफ्तार से भागती हुई दिखाई दी। मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को और भी तेज भगाने लगे। कार भगाते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंच गए। इस दौरान पुलिस ने अपनी कार से अपराधियों की कार में टक्कर भी मारी, लेकिन अपराधी नहीं रुके। इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाली और अपराधियों पर निशाना साधा मगर कार की पिछली सीट पर छात्रा को देख थाना प्रभारी ने गोली नहीं चलाई। पुलिस के डर से अपराधियों ने छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर फेंक दिया। छात्रा को रांची भेजवाया जा रहा है।
एसपी ने बताया कि छात्रा बिल्कुल सुरक्षित है। पुलिस अपराधियों का पीछा कर रही है। हजारीबाग पुलिस भी इसमें सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि अपराधी मास्क पहने हुए थे। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
कैसे हुआ अपहरण
बुधवार की सुबह छात्रा डोरंडा स्थित अपने स्कूल जा रही थी, तभी कुछ अपराधियों ने चुटिया थाना क्षेत्र के सिरमटोली फ्लाईओवर के पास उसका अपहरण कर लिया। छात्रा के अपहरण के दौरान उसके साथ उसकी एक शिक्षिका और एक सहेली भी साथ में थी। ।
इस संबंध में सिटी डीएसपी केवी रमन ने बताया कि स्कूल जा रही एक छात्रा को जबरदस्ती अपने वाहन में बैठा कर ले जाने की सूचना मिली है। ।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा बैटरी वाली रिक्शा से स्कूल की तरफ जा रही थी, उसी दौरान कार में सवार कुछ युवकों ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बिठा लिया और वहां से फरार हो गए।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन ने जताई चिंता
स्कूली छात्रा के दिनदहाड़े अपहरण की घटना पर गहरी चिंता और आक्रोश व्यक्त किया है। एसोसिएशन ने पुलिस की तत्परता की भी सराहना की है।
झारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि छात्रा उपहरण की इस घटना ने राजधानी रांची की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। स्कूल जाने वाली छात्रा का इस तरह अपहरण होना न सिर्फ पुलिस प्रशासन की विफलता दर्शाता है, बल्कि इससे शहर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर आशंकाएं उत्पन्न होती हैं। उन्होंने कहा कि आज अभिभावक यह सोचने को मजबूर हैं कि उनके बच्चे स्कूल सुरक्षित पहुंचेंगे भी या नहीं? यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।
अजय राय ने राज्य सरकार और प्रशासन से स्कूल मार्गों पर विशेष पेट्रोलिंग और सीसीटीवी निगरानी को और सुदृढ़ करने की मांग की, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
उन्होंने रांची पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर मामले में इसी तरह त्वरित कार्रवाई हो, तो अपराधियों का मनोबल टूटेगा। उन्होंने इस मामले के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की, जिससे कि भविष्य में कोई अपराधी ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
उल्लेखनीय है कि आज सुबह स्कूल जाने के क्रम में सिरमटोली फ्लाईओवर के पास से एक स्कूली छात्रा का दिनदहाड़े कुछ अपराधियों ने अपहरण कर लिया था। बाद से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रामगढ़ जिले के कुजू थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है।